लोकसभा आम चुनाव - 2019 राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र में 12 लाख 33 हजार 9 सौ 85मतदाओं ने किया मत का प्रयोग, कुल मतदान हुआ 64.63 प्रतिशत, नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक मतदान 72.43प्रतिशत रहा

 रिपोर्टर-गौतमशर्मा 

       राजसमन्द, 30 अप्रेल/ लोकसभा आम चुनाव-2019 में राजसमन्द लोकसभा क्षेत्रमे19लाख9 हजार 341 मतदाताओं में से 12 लाख 33हजार 985 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर औसत 64.63प्रतिशत सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड बनाया।

 मतदान दिवस पर राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं में980556 में से 620898 ने मतदान कर 63.32 प्रतिशतमहिला मतदाताओं में 928770 में से 613080 ने मतदान कर 66.01 प्रतिशत और 15 ट्रांसजेण्डर मतदाताओं में से 7 मतदाताओं ने मतदान कर 46.67प्रतिशत मतदान का औसत रिकॉर्ड दर्ज किया।

       ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से 247855 (125241 पुरुष, 122612महिला और 2 ट्रांसजेण्डर) मतदाताओं में से 162097 (79783 पुरुष और 82314 महिला) मतदाताओं ने औसत 65.40 (पुरुष 63.70 और महिला 67.13) प्रतिशत मतदान किया। इस विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान बूथ संख्या 172-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाड़िया अजाबा(मध्य कक्ष) का 88.34 प्रतिशत और न्यूनतम मतदान बूथ संख्या56-सनातन धर्म राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर (कक्ष क्रमांक -10) का 47.90 प्रतिशत रहा।

       मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में 257148 (134035 पुरुष, 123112महिला और 1 ट्रांसजेण्डर) मतदाताओं में से 167272 (89105 पुरुष और 78167 महिला) मतदाताओं ने औसत 65.05 (पुरुष 66.48 और महिला 63.49) प्रतिशत मतदान किया। इस विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान बूथ संख्या 183-राजकीय प्राथमिक विद्यालय समदोलाव कलां का93.00 प्रतिशत और न्यूनतम मतदान बूथ संख्या 240-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कानवारियात (बांया भाग) का 36.17 प्रतिशत रहा।

       डेगाना विधानसभा क्षेत्र से 241346 (125037 पुरुष और116309 महिला) मतदाताओं में से 143752 (74202 पुरुष और69550 महिला) मतदाताओं ने औसत 59.56 (पुरुष 59.34 और महिला59.80) प्रतिशत मतदान किया। इस विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान बूथ संख्या 265-राजकीय प्राथमिक विद्यालय लखिना का 79.57 प्रतिशत और न्यूनतम मतदान बूथ संख्या 2-राजकीय माध्यमिक विद्यालय धाधरियां कलां (बांया भाग) का 39.87 प्रतिशत रहा।

       जैतारण विधानसभा क्षेत्र में 284994 (147554 पुरुष, 137439महिला और 1 ट्रांसजेण्डर) मतदाताओं में से 174574 (87114 पुरुष और 87460 महिला) मतदाताओं ने औसत 61.26 (पुरुष 59.04 और महिला 63.64) प्रतिशत मतदान किया। इस विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान बूथ संख्या-156 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालाकोट का79.27 प्रतिशत और न्यूनतम मतदान बूथ संख्या 221-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चुड़ापा चिताड़ (बांया भाग) का 43.69 प्रतिशत रहा।

       भीम विधानसभा क्षेत्र में 214390 (109449 पुरुष, 104940महिला और 1 ट्रांसजेण्डर) मतदाताओं में से 132001 (61024 पुरुष, 70976 महिला और 1 ट्रांसजेण्डर) मतदाताओं ने औसत 61.57 (पुरुष55.76 महिला 67.63 और शत-प्रतिशत ट्रांसजेण्डर) प्रतिशत मतदान किया। इस विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान बूथ संख्या 167-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चिताडेई स्वादड़ी- बी का 76.71प्रतिशत और न्यूनतम मतदान बूथ संख्या 26-राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सारोठ कलां (बांया भाग ) का 44.98 प्रतिशत रहा।

       कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 213275 (109618 पुरुष, 103654 महिला और 3 ट्रांसजेण्डर) मतदाताओं में से 133615 (65780 पुरुष 67834 महिला और 1 ट्रांसजेण्डर) मतदाताओं ने औसत62.65 (पुरुष 60.01 महिला 65.44 और 33.33 ट्रांसजेण्डर) प्रतिशत मतदान किया। इस विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान बूथ संख्या 159-राजकीय शिक्षाकर्मी प्राथमिक विद्यालय जरड़ाया का 81.85 प्रतिशत और न्यूनतम मतदान बूथ संख्या 119-राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवन्त्री (बांया भाग) का 43.05 प्रतिशत रहा।

       राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र से 218568 (111078 पुरुष और107490 महिला ) मतदाताओं में से 152805 (78639 पुरुष व 74166महिला) मतदाताओं ने औसत 69.91 (पुरुष 70.80 व महिला 69 )प्रतिशत मतदान किया। इस विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान बूथ संख्या 26-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूण्डल का 94.78 प्रतिशत और न्यूनतम मतदान बूथ संख्या 1-राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़ासली (दांया भाग)का 50.20 प्रतिशत रहा।

       नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से 231765 (118544 पुरुष, 113214महिला और 7 ट्रांसजेण्डर) मतदाताओं में से 167869 (85251 पुरुष, 82613 महिला और 5 ट्रांसजेण्डर) मतदाताओं ने औसत 72.43 (पुरुष71.92 महिला 72.97 और 71.43 ट्रांसजेण्डर) प्रतिशत मतदान किया। इस विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान बूथ संख्या 151-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राणावतों का गुड़ा का 86.18 प्रतिशत और न्यूनतम मतदान बूथ संख्या 138-राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मचीन्द (दांया भाग) का 51.28 प्रतिशत रहा।

Comments

Popular posts from this blog

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

गणेशपुरा के नारायण लाल कुमावत ने शिक्षा में रचा इतिहास साइंस में बनाये 95.80% प्रतिशत, डॉक्टर बनने की इच्छा।

टिकट की आस में सब्र के बांध टूटे, कांग्रेस के नाम पर पर्चा भरना शुरू