देवली बूथ पर भवरी देवी की जगह ओर कोई महिला डाल गई वोट फिर परिजनों की आपत्ति पर महिला को ईवीएम की जगह दिलाया टेंडर वोट।

पत्रकार सुनील शर्मा।

लोकतन्त्र के उत्सव में दिखा ग्रमीणों का उत्साह।

काबरी।  देवली बूथ 079 पर सोमवार   को  गांव की भवरी देवी पूर्बिया जब सोमवार को लोकसभा के चुनाव देने के लिए घर से हाथ मे अपनी पर्ची लेकर स्कूल में स्थापित  बूथ पर पहुची जहा एजेंटों ओर बूथ कर्मचारियों ने अपने रिकॉर्ड में राइट का निशान लगे हुए देख कर आपने वोट डाल दिया कहकर महिला वापिस घर लौटा दी तो इस तरह के मामले में कही ना कही एजेंट या फिर बूथ पर काम करने वाले कर्मचारियो की लापरवाही सामने आई है। जब महिला  घर पर पहुची वहा पर  किराना की दुकान चला रहा उसके बेटें गणेश लाल पूर्बिया ने अपनी माँ से वोट की जानकारी ली बेटा बोला बाई वोट डालन आगि कई इस पर उसकी माँ ने कहा कि मारो वोट तो कोई डाल परोगियो बेटे ने मा की अंगुली पर निशान भी देखा लेकिन निशान नजर नही आया  इस पर बेटा अपनी दुकान को छोड़कर माँ को मोटरसाईकल पर बिठा कर पुनः बूथ पर ले गया इस पर उसने वहा बूथ कर्मचारियो के सामने अपनी माँ को वोट डालने की बात रखी तो एक एजेंट अंदर से उठकर आया ओर बोला आगे रिकॉर्ड में राइट का निशान लग रहा है बाई ने पहले वोट डाल दिया है जबकि बाई मना कर रही है कि मैने वोट डाला भी नही बाद में हल्का माहौल गरमाया परिजनों ने  पीठासीन अधिकारी किशन सिंह के सामने आपत्ति भी जताई है कि मेरी माँ के अंगुली में निशान भी नही है इन्होंने वोट नही दिया इस पर पीठा सिन ने परिजनों को समजाइस कर महिला को बूथ के अंदर लेजाकर  बाद में ईवीएम के बजाय पर्ची पर छाप लगा टेंडर वोट डलवाकर मामले को रफादफा किया तब जाकर परिजन शांत हुए इस दौरान उपसरपंच मांगी लाल पूर्बिया, शोभालाल बेरवा, नारायण लाल बेरवा  आदि कई मतदाता मौजूद थे।


---कुम्भलगढ़ विधायक राठौड़ ने बूथों का लिया जायजा--कुम्भलगढ़ विद्यायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने सोमवार को लोकसभा के दौरान बूथों पर पहुचे सुबह वे 10 बजे मुरडा, सवा दस बजे बुधपुरा, 11बजे उलपुरा व साढे ग्यारह बजे झोर बूथ पर पहुचकर जायजा लिया और मौके पर मिले कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियो से चुनाव को लेकर बातचीत की गई राठौड़ ने बताया कि अबकी बार दिया कुमारी कुम्भलगढ़ विद्यानसभा से 40 से 50 हजार की लीड ले सकती है


--कुंवारिया सर्कल के बूथों में इस तरह हुए मतदान--


कुंवारिया सर्कल के गांवो में सोमवार को लोकसभा के चुनाव शांति पूर्वक हुए है  ग्रामजनों का इस लोकतन्त्र के उत्सव पर काफी उत्साह देखा गया ग्रामीण महिला अपने घरों का सारा काम निपटाने के बाद अपनी पर्ची लेकर बूथों पर पहुची जहा कतार बद बारीबारी से अपने मत का प्रयोग किया गया दोपहर बाद बूथों पर एक्के दूके मतदाताओ का आना जाना बना रहा चुनाव में विकलांग लोगो के लिए बस की व्यवस्था की गई जिसमें जिम्मेदार लोग विकलांगो को उनके घर से बस में बिठाकर बूथ पर लाये जहा बूथ पर ट्राइसाइकिल से बूथ स्थल तक लेजाकर मतदान किया गांवो में पार्टी के लोगो द्वारा कार जीप लगाई गई जिसे लोगो को बूथ तक पहुचाया दिनभर शांति पूर्वक मतदान की प्रक्रिया चली।

कुम्भलगढ़ विधान सभा के अंतर्गत आने वाले बूथ 

झोर बूथ पर 3बजे तक कुल मतदाता 972 मेसे 408 वोट डाले गए थे।

इसी तरह बुधपूरा बूथ पर 954 मेसे 460 वोट डाले गए 

मुर डा बूथ पर दो भाग स्थापित थे दाएं भाग पर 3बजे तक 752 मेसे 384 तथा बाए बूथ पर 704 मेसे 376 वोट डाले गए

इसी तरह देवली बूथ पर 749 मेसे 350 वोट हुए।

काबरी बूथ पर भी 1284मेसे 565 वोट डाले गए।

इसी तरह गलवा बूथ पर साढे4बजे तक कुल मतदाता 1063 मेसे560 मत डाले गए है।


इसी तरह राजसमन्द विधान सभा मे फ़ियावड़ी बूथ पर साढे तीन बजे तक 1124 मेसे 594 वोट पड़े है।

गाडरी या वास बूथ पर 383 मेसे247 वोट पड़े है 

इसी तरह जोधपुरा बूथ पर साढे तीन बजे तक 999 मेसे 530 वोट डाले गए है।

इसी तरह कुंवारिया में पांच बूथ स्थापित किये जिसमे तीन बूथ राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित किये 175बूथ नबर पर 1239मेसे 3बजे तक 689 वोट पड़े है जबकि बूथ संख्या 176 पर 1175 मेसे 651 वोट व 177 बूथ पर कुल मतदाता 1182 मेसे 665 वोट पड़े है इसी प्रकार रावली पोल में स्थित 178बूथ पर कुल मतदाता 1177 मेसे पौने चार बजे तक 700 वोट डाले गए इसी प्रकार रेलवे स्टेशन पर बूथ संख्या173 पर कुल मतदाता 1209 मेसे पोन चार बजे तक 700वोट डाले गए है।

इसी प्रकार बिनोल गांव में तीन बूथ स्थापित किये गए चार बजे तक  बूथ संख्या 32 पर कुल मतदाता 824 मेसे  440 वोट पड़े बूथ संख्या 33 पर कुलमतदाता 900 मेसे 399 वोट पड़े है इसी तरह बूथ सँख्या 34 पर कुल मतदाता 782 मेसे 416 वोट पड़े है 

इसी तरह पिपली अहिरान में कुलमतदाता 2063 मेसे चार बजे तक 1135वोट डाले गए थे।


---आँगवाड़ी कार्यकर्ता बच्चो को खिलाती हुई नजर आई--लोक सभा के चुनाव में मुर डा में कई महिलाएं वोट डालने के लिए अपने नोनिहालो को साथ लेकर आई तो बूथ पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उन्हें खिलाती हुई नजर आई।

----अंतेष्टि के बाद परिजन पहुचे वोट डालने--खाखलिया का खेडा में सोमवार को एक परिवार में बुजुर्ग पुरुष की मौत हो जाने से उनकी अंतेष्टि होने के  बाद  शाम को परिवार से सभी लोग वोट डालने बूथ पर पहुचे ओर शाम को 5बजे मतदान किया गया ।


--मोबाइल पर रही पाबंधी-- इस बार चुनाव के दौरान बूथ में अपना मोबाइल अंदर लेजाना पाबंदी रही क ई बूथों पर ग्रामीणों के मोबाइल को बाहर ही रखवा दिया गया ताकि वोट की गोपनीयता बनी रहे।

फोटो---देवली की भवरी देवी पूर्बिया की जगह ओर कोई महिला डाल गई वोट।

Comments

Popular posts from this blog

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

गणेशपुरा के नारायण लाल कुमावत ने शिक्षा में रचा इतिहास साइंस में बनाये 95.80% प्रतिशत, डॉक्टर बनने की इच्छा।

टिकट की आस में सब्र के बांध टूटे, कांग्रेस के नाम पर पर्चा भरना शुरू