चुनाव ड्यूटी के दौरान कार्मिक की मृत्यु पर 10 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान राशि मंजूर,

पत्रकार -गौतमशर्मा

राजसमन्द में 28 अप्रेल को हुआ था शिक्षक श्रवणकुमार शर्मा का आकस्मिक निधन,

राजसमन्द, 9 मई/लोकसभा आम चुनाव की ड्यूटी के दौरान शिक्षक श्रवणकुमार शर्मा की आकस्मिक मृत्यु पर उनकी पत्नी श्रीमती संगीता शर्मा को 10 लाख रुपए की अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल द्वारा जारी अनुग्रह अनुदान स्वीकृति आदेश के अनुसार चुनाव ड्यूटी के दौरान कार्मिक की आकस्मिक मृत्यु होने पर राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1996 के नियम 75 के अनुसार मृत कार्मिक के परिवार को अनुग्रह अनुदान के रूप में 10 लाख रुपए का भुगतान देय है।

आदेश के अनुसार लोकसभा आम चुनाव -2019 के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र  175 -राजसमन्द के मतदान केन्द्र क्रमांक 237 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनारिया खेड़ा के मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में नियुक्त श्रवण कुमार शर्मा (अध्यापकस्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलभीम)निवासी भीम की मतदान दल रवानगी के वक्त 28 अप्रेल को आकस्मिक निधन हो गया था। इस पर उनकी पत्नी श्रीमती संगीता शर्मा को निर्वाचन बजट मद से 10 लाख रुपए की अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान किए जाने की स्वीकृति जारी की गई।

Comments

Popular posts from this blog

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

गणेशपुरा के नारायण लाल कुमावत ने शिक्षा में रचा इतिहास साइंस में बनाये 95.80% प्रतिशत, डॉक्टर बनने की इच्छा।

टिकट की आस में सब्र के बांध टूटे, कांग्रेस के नाम पर पर्चा भरना शुरू