गुजरात के वडोदरा पोदार स्कूल के बच्चे ने बिनोल पहुच शहिद परिजनों को दिए 21 हजार रुपये नकद।

पत्रकार गौतमशर्मा।
कुंवारिया। तीन माह पूर्व पुलवामा हमले में शहीद हुए बिनोल गांव के सैनिक नारायण लाल गूर्जर को सांत्वना देने रविवार को गुजरात वडोदरा पोदार स्कूल के दो बच्चे अनवी भट्ट व अरव भट्ट अपने पिता मनीष भट्ट व माता रेणु भट्ट व दादा राधेश्याम व दादी गिरिजा भट्ट के साथ 12 बजे बिनोल पहुचे जहा शहीद सैनिक परिवार से मिले और शहीद सैनिक परिवार के आर्थिक सहायता हेतु पोदार स्कूल द्वारा एकत्रित की गई 21 हजार की नकद राशि देकर मदद में हाथ बटाये ओर परिजनों से मिले परिजनों ने आधा घण्टे रुक कर शहीद परिजनों से बातचीत भी की गई थी मनीष भट्ट ने बताया कि ये राजस्थान में भीलवाडा के निवासी है जो लबे समय से गुजरात मे सर्विस कर रहै है परिजनों ने शहीद परिजनों को हिम्मत बंधाई त था नन्हे भाई बहिन व परिजनों ने शहीद की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया बच्चो ने प्रतिमा के समक्ष खड़े रहकर सेल्यूट कर जय हिंद भी बोला गया  परिजनों ने शहीद के पुत्र मुकेश पुत्री हेमलता व वीरांगना मोहनी देवी से भी बात की इस पर मोहनी देवी ने दोनो बच्चो को गोद मे लेकर खूब दुलारा गुजरात से पोदार स्कूल से आये दोनो बच्चे ने मोहनी देवी से भी बात की
 तथा मोहनी देवी के चरण छूकर भी आशीर्वाद लिया जिस समय परिजनों को आर्थिक सहायता दी गई उस समय दोनो बच्चे लड़का व लड़की पोदार स्कूल की वेश भूषा में ही थे शहीद के पुत्र मुकेश ने दोनो बच्चो व परिजनों का आभार प्रकट किया गया।इस दौरान बिनोल सरपँच सोहनी देवी गुंजल, भवरलाल गूर्जर, चम्पालाल सहित कई लोग मौजूद थे।


फोटो--बिनोल में गुजरात वडोदरा के पोदार स्कूल से आये दो विद्यार्थियों ने शहिद को किया नमन


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

गणेशपुरा के नारायण लाल कुमावत ने शिक्षा में रचा इतिहास साइंस में बनाये 95.80% प्रतिशत, डॉक्टर बनने की इच्छा।

टिकट की आस में सब्र के बांध टूटे, कांग्रेस के नाम पर पर्चा भरना शुरू