वासनी की वाडा गांव के आबादी के आसपास ग्रामीणों नजर आया भालू लोगो मे दहशत।

पत्रकार--गौतमशर्मा

कुंवारिया। कस्बे के समीपवर्ती वासनी पंचायत के वासनी का वाड़ा गांव में रविवार को दोपहर के समय आबादी के आसपास   रास्ते चलते ग्रामीणों को भालू नजर आया जिसे ग्रामीणों में दहशत फैल गई करण पुरिया के संपत लाल गुर्जर ,प्रभु लाल गुर्जर, दिनेश दोपहर 12बजे अपने खेत की ओर जा रहे थे तो भालू वासनी के वाड़ा के खेतों में खड़ा नजर आया इसे तीनो घबराकर वहां से भाग छूटे बताया कि भालू का बच्चा करीब 1 सप्ताह से बिनोल ओर करण पुरिया गांव के आसपास करीब एक सप्ताह से ग्रामीणों को नजर आ रहा है इसे लोगों को दहशत बनी है बताया कि यह किसी भी समय लोगों पर हमला कर सकता है करीब पांच दिन पूर्व भी कर्णपुरिया गांव के पास एक आश्रम में चला गया जिससे देख संत डर गया और कमरे के अंदर छुप गया जिससे संत का भालू से बचाव हो गया सर्कल के ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियोंसे पकड़ने की मांग की है।

 फोटो वासनी पंचायत के वासनी का वाड़ा गांव के पास ग्रामीणों को नजर आया भालू का बच्चा

Comments

Popular posts from this blog

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

गणेशपुरा के नारायण लाल कुमावत ने शिक्षा में रचा इतिहास साइंस में बनाये 95.80% प्रतिशत, डॉक्टर बनने की इच्छा।

टिकट की आस में सब्र के बांध टूटे, कांग्रेस के नाम पर पर्चा भरना शुरू