टायर फटने से अनियंत्रित कार डिवाडर फांद दूसरी तरफ कांटो में जा गिरी, घटना में पिता पुत्र हुए घायल।

पत्रकार स्पेशलिस्ट गौतमशर्मा


कुंवारिया थाना सर्कल के फ़ियावड़ी के पास की घटना, 108 की मदद से घायलों को आरके चिकित्सालय पहुचाया।

कुंवारिया। कुंवारिया थाना अंतर्गत राजसमंद भीलवाड़ा राजमार्ग से गुजरते समय फ़ियावड़ी के पास शुक्रवार शाम को 4बजे  एक तेज गति से चलती हुई कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाडर फलांगते हुए चार पलटी खाते हुए सड़क के किनारे  कंटीली झाड़ियो में जा गिरी जिससे  कार क्षतिग्रस्त होगई कार  में सवार चालक सहित दो लोग को  गभीर चोट लगी है जिससे सूचना पर पहुची 108 एम्बुलेश की मदद से आरके चिकित्सालय लेजाया गया मौके पर कई राहगीरो की भीड़ लग गई  108 वाहन के  पायलेट धर्मेंद्र ने  बताया कि घटना में दोनो घायल पिता ओर पुत्र है जो राजमार्ग से कांकरोली जा रहे थे बताया कि  गाड़ी कपासन निवासी  पुत्र अंकित कुमार  चला रहा था और उनके पिता सुरेश कुमार  पीछे की ओर बैठे हुए थे वे दोनों कांकरोली की ओर जा रहे थे फ़ियावड़ी के आसपास टायर फटने से गाड़ी पलटी हो गई के बाद मौके पर  कई राहगीरों की भीड़ लग गई है बताया कि घटना में गाड़ी की चार पलटी खाने से पूरी तरह से  पीचक गई थी राहगीरो ने कार में फंसे दोनो घायलो को  आज पास दुकानों से लोहे के सरिए मंगा कर बड़ी मशक्कत से साथ फाटक खोल कर उन्हें बाहर निकाला फिर 108 से उन्हें आर के चिकित्सालय  भेजा गया बताया कि  सूचना पर कुंवारिया थाना पुलिस व सदभाव के कर्मचारी क्रेन लेकर  मौके पर पहुंची जहा कार को क्रेन की मदद से हटवाकर  खण्डेल चौकी पर रखवाया गया  बताया कि दोनो का घायल पिता पुत्र का आरके में इलाज जारी है।

--कार में एयरबैग से हुआ दोनो का बचाव--घटना में गाड़ी तीन चार पलटी होने से गाड़ी पूरी तरह से पिचक गई लेकिन गाड़ी में एयर बेग होने से दोनो पिता पुत्र का बचाव हुआ है  मौके पर गाड़ी की इतनी दुर्दशा देखते हुए भी राहगीर दग रहगये की सूचना पर सदभाव के हाइवे पेट्रोलिंग अधिकारि रामचन्द्र सुहालका, दिनेश कुमार पायलेट प्रभुलाल सरगरा, सहित कई लोग मौके पर पहुचे।

फोटो--फ़ियावड़ी के पास अनियंत्रित कार खड्ढे में गिरी मौके पर राहगिरो की भीड़

Comments

Popular posts from this blog

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

गणेशपुरा के नारायण लाल कुमावत ने शिक्षा में रचा इतिहास साइंस में बनाये 95.80% प्रतिशत, डॉक्टर बनने की इच्छा।

टिकट की आस में सब्र के बांध टूटे, कांग्रेस के नाम पर पर्चा भरना शुरू