जुन्दा सहित कई गांवो में रिमझिम बारिश मौसम हुआ सुहावना।

पत्रकार भेरू लाल प्रजापत

जुन्दा। जुन्दासर्कल के गांवो में शनिवार को मौसम में अचानक परिवर्तन आग गया देखते ही देखते आसमान में बादल छा गए और शाम को रिमझिम बारिश शुरू हो गई जिसमें मौसम सुहावना होगया ग्रामीणों ने बताया कि बारिश 15 मिंट तक चली जिससे सड़को ओर नालियों में पानी बहने लग गया हालांकि बारिश होने  से ग्रामीणों को थोड़ी गर्मी से निजात जरूर मिली है बारिश से नालदे से तेज पानी गिरा जिससे  नालियों का सारा गन्दा पानी बह निकला जिसे शाम के समय ग्रमीणों को सड़ांध मार रही नालियों से राहत मिली है बारिश को लेकर लोगो के चेहरे पर खुशी देखी गई लापसिया, जुन्दा की खेड़ी सहित कई गांवो में जगह बारिश हुई है

फोटो--जुन्दा में हुई रिमझिम बारिश

Comments

Popular posts from this blog

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

गणेशपुरा के नारायण लाल कुमावत ने शिक्षा में रचा इतिहास साइंस में बनाये 95.80% प्रतिशत, डॉक्टर बनने की इच्छा।

टिकट की आस में सब्र के बांध टूटे, कांग्रेस के नाम पर पर्चा भरना शुरू