गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की बैठक में लिया सराय निर्माण के कार्य को शुरू करवाने का निर्णय 22 को होगा भूमि पूजन।

पत्रकार- गौतमशर्मा

कुंवारिया। कस्बे के समीपवर्ती काबरी महादेव मंदिर पर सोमवती अमावस्या को 22 खेड़ा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष जगदीश चंद्र शर्मा ने की बैठक में गौतम आश्रम संस्थान भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ 12 जून को सुबह 6बजे करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है बैठक की शुरुआत में काबरी के राजकुमार शर्मा ने सराय निर्माण में 51हजार  का सहयोग दिया है सभी पंचों के समक्ष सराय निर्माण के कार्यों को ठेकेदार को साढे 8 लाख रुपये में निर्माण कार्य का जिम्मा सोपा  गया है समाज में उपाध्यक्ष लहरी लाल शर्मा ने समाज मे व्याप्त कुरूतियो को जड़ से खत्म करने और बालक बालिकाओ को समान शिक्षा देने और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात की ओर सभी को स्वच्छ भारत मिशन में शौचालयों का उपयोग करने की बात कही गई, बेठक के दौरान राजमल शर्मा, भवर लाल शर्मा, सचिव शांति लाल शर्मा, देवीलाल शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये बेठक में बाल विवाह, मरतुभोज आदि कुरूतियो को ख़त्म करने पर जोर दिया गया इस दौरान सुरेश कुमार, मोहनलाल, गोपाल, मांगीलाल, बालकृष्ण, रोशन लाल, सहित झोर, मुर डा, दोवड़ा, सातलियास, मेहंदी, केनपुरिया, बागपुरा, काबरी, आमेट, आदि गांवो के समाज के पंचजन मौजूद थे।


फोटो---काबरी महादेव मंदिर पर 22 खेडा गूर्जर गोड़ समाज की बेठक में उपस्थि त पंच।

Comments

Popular posts from this blog

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

गणेशपुरा के नारायण लाल कुमावत ने शिक्षा में रचा इतिहास साइंस में बनाये 95.80% प्रतिशत, डॉक्टर बनने की इच्छा।

टिकट की आस में सब्र के बांध टूटे, कांग्रेस के नाम पर पर्चा भरना शुरू