मुरडा में प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक जयकारे से गुजा पांडाल श्रद्धालु थिरके।

पत्रकार-- नारायण शर्मा मुर डा

मुर डा। मुर डा गांव  में चल रही नौ दिवसीय मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम कथा के दौरान कथा के छठे दिन सोमवार को प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक प्रश्न सुनाया गया कथा में संत माधव गोपाल महाराज ने कहा कि भगवान श्री राम व उनके भाइयों के विवाह के समय माता सीता की सहेलियों द्वारा मिट्टी गाली गई कहा कि  एक बेटी के लिए सुयोग्य वैसे ही देश की रक्षा के लिए हमें सुयोग्य शासन की जरूरत है महाराज ने कहा कि बारात विदाई के समय माता सुनयना द्वारा सीता मैया को ससुराल में किस प्रकार रहना चाहिए सास ससुर वह गुरु की सेवा में तत्पर रहना चाहिए अयोध्या में आने के बाद दशरथ अपने शरीर को आईने में देखते हैं तो सोचते हैं अबराम को राज्याभिषेक दे देना चाहिए लेकिन अभी के राजनीति करने वाले अपनी कुर्सी के लिए बुड्ढे होने तक भी अपना स्थान खाली नहीं करना चाहते हैं कथा के रामराज्य विषय के दौरान पंडाल में श्रद्धालुओं के मुखारविंद से प्रभु श्री राम के जयकारे गूंज उठे वही पंडाल में सेकड़ो श्रदालु थिरक उठे कथा में रोजाना गोवलिया, गलवा, देवली धनपुरा, झडोल, नेगडिया का खेड़ा, जोर, बुधपुरा,उलपुरा, भारुखेड़ी सहित आसपास एवं दूर-दराज के श्रद्धालु कथा का आनंद ले रहे हैं।

-- आज होगा भगवान श्री राम का वनवास गमन-- कथा के दौरान मंगलवार को प्रभु श्री राम का वनवास गमन प्रसंग सुनाया जाएगा इस पर वे 14 साल तक वन भृमण करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

गणेशपुरा के नारायण लाल कुमावत ने शिक्षा में रचा इतिहास साइंस में बनाये 95.80% प्रतिशत, डॉक्टर बनने की इच्छा।

टिकट की आस में सब्र के बांध टूटे, कांग्रेस के नाम पर पर्चा भरना शुरू