Posts

बुजुर्ग के लिए भगवान बनकर आई केलवा पुलिस। डेड वर्ष के बाद बिछड़े बुजुर्ग पिता को केलवा पुलिस ने पुत्र से मिलाया, चेहरे पर झलकी खुशी।

Image
पत्रकार--गौतमशर्मा राजसमन्द।  केलवा अस्पताल परिसर में फटे पुराने कपड़ों व टाट पटी पर भूखे प्यासे सोये एक बुजुर्ग को देख वहाँ पर मौजूद एक पेसेंट ने पुलिस को सूचना देदी ऐसे में सूचना पर केलवा थाना अधिकारी भगवान लाल मेघवाल मय जाप्ता अपने सभी कार्य छोड़कर अस्पताल परिसर पहुचे जहा बुजुर्ग की बदहाल तन को देखकर मेघवाल का दिल पसीज गया देखते ही देखते बुजुर्ग मोहन को अपने दोनो हाथो में उठा कर अपनी गाड़ी में बिठाकर थाने ले आये और उन्हें नहला गया और बाजार से नए कपड़े पहनाकर जूस व भोजन  कराया जिससे उसके चेहरे पर खुसी का ठिकाना नही रहा बुर्जग की हालत बहुत ही खराब हो गई थी गर्मी की लू थपेड़ों से पूरा बदन काला पड़ग्या था केलवा पुलिस उस बुजुर्ग के लिए भगवान का रूप बनकर आई यू तो एक ओर जहा लोगो में खाकी वर्दी को देखकर लोगो के मन मे ख़ौफ़ रहता है लेकिन दूसरी तरफ एक गरीब बुजर्ग जो डेड साल से इधर उधर भटक रहा था जिसे पुलिस ने सुध ली तो वह फुले न समाया ऐसा ही एक मामला  राजसमंद जिले के केलवा थाने में देखने को मिला पुलिस ने आज एक अनूठी पहल की है उन्होंने अस्पताल परिसर में एक बुजुर्ग जो बिल्कुल बेसहारा था उसके  तन पर फटे

एसडीओ ने गलवा में नरेगा स्थल पर पहुच श्रमिको की देखी छाया पानी की व्यवस्था बीडियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

Image
पत्रकार गौतमशर्मा  एसडीओ ने पूछा छाया के लिए क्या व्यवस्था मजदूर बोले बबूल की छांव   देख कर बैठ जाते हैं , पानी के लिए लाते हैं  बोतल साथ मे।   कुंवारिया। कस्बे के समीपवर्ती गलवा पंचायत सर्कल में चल रहे काबरी महादेव मंदिर के पास एनीकट में नरेगा स्थल पर शुक्रवार को 11 बजे  आमेट के उपखण्ड अधिकारी कालूराम खोड़ ने पहुच तेज गर्मी को देखते हुए नरेगा  मजदुरो की छाया पानी की व्यवस्था का जायजा लिया और मजदूरों से जानकारी ली गई उन्होंने नरेगा स्थल पर पहुंचते ही मजदूरों को पूछा कि आपके नरेगा स्थल पर छाएं पानी की क्या व्यवस्था है इस पर मौके पर श्रमिकों महिलाए बोली कि  छांव के लिए तो हम आसपास बबलू की छांव देखकर ही बैठ जाते हैं और पानी के लिए पूछा गया महिलाओं ने जवाब दिया कि हम हमारे घर से साथ में पानी की बोतल लेकर आते  हैं और पानी पी कर अपनी प्यास बूजाते  हैं  एसडीएम ने मजदूरों को भुगतान की जानकारी ली तो कुछ महिलाओ ने  तीन-तीन मस्टरोल का  भुगतान बकाया होने की समस्या भी रखी थी ओर  मेट छगन लाल सोनी  से मौके पर दवाइयों का मेडिकल किट भी देखा गया श्रमिक महिलाओं की शिकायत पर उपखंड अधिकारी कालूराम ने आमेट व

राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गिरिराज खनाडिया का अभिनंदन

Image
पत्रकार--गौतमशर्मा राजसमन्द। राजसमन्द न्यूज-6जून। भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के नव नियुक्त युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिराज खनाडिया का मटुणिया गांव  में कुमावत समाज द्वारा  भव्य स्वागत किया गया है मटुनिया के धर्मराज कुमावत ने बताया गांव के राडाजी बावजी धर्मशाला में आयोजित समारोह में मेवाड़ क्षैत्र के सैकड़ों कुमावत समाज के पंच व पदाधिकारी उपस्थित थे। युवा राष्ट्रीय ने कहा कि समाज मे जो भी समस्या होगी उसे मिल बैठकर सुल झाई जाएगी और समाज मे जो व्याप्त कुरुतिया है उनका खात्मा करने  पर चर्चा की जाएगी यह न्युक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष तारा चन्द सिरोहिया ने दी है। फोटो--मटूनिया में युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिराज कुंमावत  का स्वागत करते समाज जन

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की बैठक में लिया सराय निर्माण के कार्य को शुरू करवाने का निर्णय 22 को होगा भूमि पूजन।

Image
पत्रकार- गौतमशर्मा कुंवारिया। कस्बे के समीपवर्ती काबरी महादेव मंदिर पर सोमवती अमावस्या को 22 खेड़ा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष जगदीश चंद्र शर्मा ने की बैठक में गौतम आश्रम संस्थान भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ 12 जून को सुबह 6बजे करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है बैठक की शुरुआत में काबरी के राजकुमार शर्मा ने सराय निर्माण में 51हजार  का सहयोग दिया है सभी पंचों के समक्ष सराय निर्माण के कार्यों को ठेकेदार को साढे 8 लाख रुपये में निर्माण कार्य का जिम्मा सोपा  गया है समाज में उपाध्यक्ष लहरी लाल शर्मा ने समाज मे व्याप्त कुरूतियो को जड़ से खत्म करने और बालक बालिकाओ को समान शिक्षा देने और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात की ओर सभी को स्वच्छ भारत मिशन में शौचालयों का उपयोग करने की बात कही गई, बेठक के दौरान राजमल शर्मा, भवर लाल शर्मा, सचिव शांति लाल शर्मा, देवीलाल शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये बेठक में बाल विवाह, मरतुभोज आदि कुरूतियो को ख़त्म करने पर जोर दिया गया इस दौरान सुरेश कुमार, मोहनलाल, गोपाल, मांगीलाल,

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

Image
पत्रकार-भेरूलाल कुंमावत  आमेट। कस्बे के समीपवर्ती प्रसिद्ध ढेलाणा भैरुनाथ मंदिर पर सोमवती अमावस्या पर विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक 11 बजे से शुरू होगी बेठक के दौरान दानपेटी भी खोली जाएगी।  मीडिया प्रभारी भेरू लाल कुमावत ने बताया कि  भैरुनाथ मन्दिर ढेलाणा एवं प्रशासनिक समिती के अध्यक्ष , तहसीलदार किशन लाल मीणा ,भुअभीलेख निरीक्षक ,विकास अधिकारी राकेश पुरोहित, थाना अधिकारी, सरपंच, पटवारी, सचिव कि उपस्थिति मे  जनरल मिटीग 3 जून अमावस्या सोमवार को सुबह 11 बजे रखी गई है। बैठक भैरुनाथ मन्दिर प्रांगण होगी । बैठक में मंदिर निर्माण सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

गौ सेवा ही मानव की सबसे बड़ी सेवा है --संत डॉ राकेश पुरोहित। गो कथा से एकत्र हुए 3.51लाख से 28 पांच पंचायतो में बाटेंगे चारा।

Image
पत्रकार-गौतमशर्मा। राजसमन्द। चामुंडा माता मंदिर  सहाडा  में गो कथा का आयोजन किया गया कथा वाचक आमेट के प्रशासनिक संत विकास अधिकारी  डॉ राकेश पुरोहित ने के मुखार बिंद से संगीतमय कथा की गई यह गो कथा तेरा तुझको अर्पण  सहाड़ा पंचायत समिति परिवार की ओर से किया गया श्रद्धालुओं ने गौ सेवा के लिए ₹3लाख 51हजार 246 भेंट किए इस राशि से पंचायत समिति क्षेत्र की 28 ग्राम पंचायतों में गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था की जाएगी महिलाओं ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि गांव में निराश्रित गायों के लिए चारे की व्यवस्था की जाएगी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक श्रद्धालुओं ने गो कथा सुनी गो भक्त विकास अधिकारी डॉ राकेश पुरोहित ने कहा कि मनुष्य धन से सीमित सेवा कर सकता है लेकिन भाव से की गई सेवा सबसे बड़ी कोई सेवा नहीं है सभी को अपने सामर्थ्य के अनुसार गौ सेवा करनी चाहिए जिस घर में भजन नहीं होता वह घर नहीं है जिस घर में भजन और हरि कीर्तन होता है वहां संस्कार स्वयं आते हैं सबसे मुश्किल काम बुराई छोड़ना है बुराई को जानने के बाद उसे त्यागने की भीष्म प्रतिज्ञा लेनी चाहिए जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियां आती रहती हैं

दिव्यांगों की सुध लेने लापसिया सरपँच पहुची उनके घर बीमारी से ग्रस्ति नोनिहालो के दस्तावेज करवाये तैयार निःशुल्क होगा बच्चो का उपचार।

Image
पत्रकार--गौतमशर्मा। कुंवारिया। मन मे किसी के प्रति दया भाव की भावना होतो  वह  सब की पीड़ा को समझ सकता है ओर वह समय पर उनकी सेवा कर सकता है  ऐसा ही एक मामला  लापसिया पंचायत में देखने को मिला जहा एक महिला सरपँच सपना शर्मा  अपने सर्कल में गर्भवती महिलाओं के साथ तो गंभीर है ही लेकिन  नोनिहाल बच्चो की  बीमारी पर भी गम्भी र नजर आई है शनिवार को सरपंच सपना शर्मा ने अपने घर का सारा काम काज छोड़ कर अपने सर्कल में नोनिहाल जो बीमारी से ग्रस्ति है उसकी सुध लेने के लिये निकल पड़ी है उसने राजसमन्द से चाइल्ड हेल्पलाइन से गंगाराम प्रजापत ओर जतन संस्थान के संजय राव को अपनी पंचायत में बुलाया और हर घर जहा बच्चे बीमारी से ग्रस्ति है उनके घर पहुचे ओर सभी नोनिहाल बच्चो के दस्तावेज तैयार करवाये सरपँच शर्मा ने बताया की शनिवार को उन्होंने लापसिया, खण्डेल, दौलतपुरा, बगतपुरा गांव का दौरा किया जहा से 12 नोनिहालो के दस्तावेज तैयार करवाये जिसमे 5 बालिका भी शामिल है जो दिवियांग है बताया कि छुर बस्ती की लड़की कोमल भील 12वर्ष जो बिल्कुल बोल नही सकती है, खण्डेल की ममता जाट जो आंखों से बिल्कुल अंधी है एक लड़का मानसिक परेशान ह