एसडीओ ने गलवा में नरेगा स्थल पर पहुच श्रमिको की देखी छाया पानी की व्यवस्था बीडियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

पत्रकार गौतमशर्मा 

एसडीओ ने पूछा छाया के लिए क्या व्यवस्था मजदूर बोले बबूल की छांव   देख कर बैठ जाते हैं , पानी के लिए लाते हैं  बोतल साथ मे।

 कुंवारिया। कस्बे के समीपवर्ती गलवा पंचायत सर्कल में चल रहे काबरी महादेव मंदिर के पास एनीकट में नरेगा स्थल पर शुक्रवार को 11 बजे  आमेट के उपखण्ड अधिकारी कालूराम खोड़ ने पहुच तेज गर्मी को देखते हुए नरेगा  मजदुरो की छाया पानी की व्यवस्था का जायजा लिया और मजदूरों से जानकारी ली गई उन्होंने नरेगा स्थल पर पहुंचते ही मजदूरों को पूछा कि आपके नरेगा स्थल पर छाएं पानी की क्या व्यवस्था है इस पर मौके पर श्रमिकों महिलाए बोली कि  छांव के लिए तो हम आसपास बबलू की छांव देखकर ही बैठ जाते हैं और पानी के लिए पूछा गया महिलाओं ने जवाब दिया कि हम हमारे घर से साथ में पानी की बोतल लेकर आते  हैं और पानी पी कर अपनी प्यास बूजाते  हैं  एसडीएम ने मजदूरों को भुगतान की जानकारी ली तो कुछ महिलाओ ने  तीन-तीन मस्टरोल का  भुगतान बकाया होने की समस्या भी रखी थी ओर  मेट छगन लाल सोनी  से मौके पर दवाइयों का मेडिकल किट भी देखा गया श्रमिक महिलाओं की शिकायत पर उपखंड अधिकारी कालूराम ने आमेट विकास अधिकारी राकेश पुरोहित को दूरभाष पर मजदूरों के नरेगा स्थल पर छाया व पानी की व्यवस्था के लिए पुख्ता प्रबंध करने के एवं समय पर इनका भुगतान करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए बाद में उन्होंने श्रमिकों का मस्टरोल भी देखा जहां उन 50 में से 33 मजदूर मौजूद थे और 5 मजदूर नदारद मिले बाकी के 12 मजदूर काम पर नही आये थे एसडीएम ने मौके से नदारद पांचों श्रमिको के अनुपस्तिथी कर दी गई मौके पर मेट को नरेगा के समय किसी भी श्रमिक को एक बजे तक कहीं जाने की छुट्टी नहीं देने के लिए पाबन्ध किया गया। इससे पूर्व उन्होंने लोडियाना में उचित मूल्य की दुकान पर चल रहे कार्य का अवलोकन किया बाद में वे औलना का खेड़ा पंचायत के नरेगा स्थल का कार्य देखते हुए आमेट की ओर रवाना हो गए इस दौरान पंचायत सहायक कैलाश चन्द्र जाट, कंप्यूटर ऑपरेटर केसू लाल कुमावत, मेट छगनलाल सहित कई मजदूर मौजूद थे।

 

फोटो --गलवा में नरेगा स्थल पर छाया पानी की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आमेटएसडीओ  कालूराम खोड।

Comments

  1. Play UK Casino Site - Lucky Club
    Lucky Club is a UK Online Casino Powered by SkillOnNet, UK Gambling 카지노사이트luckclub & Games Provider. Visit the site and download the demo for free! Rating: 4.3 · ‎Review by LuckyClub.live

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

गणेशपुरा के नारायण लाल कुमावत ने शिक्षा में रचा इतिहास साइंस में बनाये 95.80% प्रतिशत, डॉक्टर बनने की इच्छा।

बुजुर्ग के लिए भगवान बनकर आई केलवा पुलिस। डेड वर्ष के बाद बिछड़े बुजुर्ग पिता को केलवा पुलिस ने पुत्र से मिलाया, चेहरे पर झलकी खुशी।