पत्रकार गौतमशर्मा एसडीओ ने पूछा छाया के लिए क्या व्यवस्था मजदूर बोले बबूल की छांव देख कर बैठ जाते हैं , पानी के लिए लाते हैं बोतल साथ मे। कुंवारिया। कस्बे के समीपवर्ती गलवा पंचायत सर्कल में चल रहे काबरी महादेव मंदिर के पास एनीकट में नरेगा स्थल पर शुक्रवार को 11 बजे आमेट के उपखण्ड अधिकारी कालूराम खोड़ ने पहुच तेज गर्मी को देखते हुए नरेगा मजदुरो की छाया पानी की व्यवस्था का जायजा लिया और मजदूरों से जानकारी ली गई उन्होंने नरेगा स्थल पर पहुंचते ही मजदूरों को पूछा कि आपके नरेगा स्थल पर छाएं पानी की क्या व्यवस्था है इस पर मौके पर श्रमिकों महिलाए बोली कि छांव के लिए तो हम आसपास बबलू की छांव देखकर ही बैठ जाते हैं और पानी के लिए पूछा गया महिलाओं ने जवाब दिया कि हम हमारे घर से साथ में पानी की बोतल लेकर आते हैं और पानी पी कर अपनी प्यास बूजाते हैं एसडीएम ने मजदूरों को भुगतान की जानकारी ली तो कुछ महिलाओ ने तीन-तीन मस्टरोल का भुगतान बकाया होने की समस्या भी रखी थी ओर मेट छगन लाल सोनी से मौके पर दवाइयों का मेडिकल क...
Comments
Post a Comment