गौ सेवा ही मानव की सबसे बड़ी सेवा है --संत डॉ राकेश पुरोहित। गो कथा से एकत्र हुए 3.51लाख से 28 पांच पंचायतो में बाटेंगे चारा।

पत्रकार-गौतमशर्मा।

राजसमन्द। चामुंडा माता मंदिर सहाडा  में गो कथा का आयोजन किया गया कथा वाचक आमेट के प्रशासनिक संत विकास अधिकारी 

डॉ राकेश पुरोहित ने के मुखार बिंद से संगीतमय कथा की गई यह गो कथा तेरा तुझको अर्पण  सहाड़ा पंचायत समिति परिवार की ओर से किया गया श्रद्धालुओं ने गौ सेवा के लिए ₹3लाख 51हजार 246 भेंट किए इस राशि से पंचायत समिति क्षेत्र की 28 ग्राम पंचायतों में गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था की जाएगी महिलाओं ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि गांव में निराश्रित गायों के लिए चारे की व्यवस्था की जाएगी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक श्रद्धालुओं ने गो कथा सुनी गो भक्त विकास अधिकारी डॉ राकेश पुरोहित ने कहा कि मनुष्य धन से सीमित सेवा कर सकता है लेकिन भाव से की गई सेवा सबसे बड़ी कोई सेवा नहीं है सभी को अपने सामर्थ्य के अनुसार गौ सेवा करनी चाहिए जिस घर में भजन नहीं होता वह घर नहीं है जिस घर में भजन और हरि कीर्तन होता है वहां संस्कार स्वयं आते हैं सबसे मुश्किल काम बुराई छोड़ना है बुराई को जानने के बाद उसे त्यागने की भीष्म प्रतिज्ञा लेनी चाहिए जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियां आती रहती हैं ऐसी स्थिति में ईश्वर भजन ज्यादा होता है कथावाचक पुरोहित ने पंडाल में मौजूद भक्तों को संकल्प दिलाया कि वह निराश्रित गायों के लिए चारा डालें इससे प्रेरित होकर भक्तों ने ग्रो ग्रास के लिए 3लाख 51 हजार 243 एकत्रित हुई  यह राशि 28 पंचायतों में गौ सेवा के लिए उपयोग में ली जाएगी इस दौरान सांसद सुभाष 

बहडिया सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी, पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ रतन लाल जाट पूर्व विधायक डॉ बालूराम जाट प्रधान कमलेश चौधरी अशोक कोठारी विकास अधिकारी डॉ सुमन अजमेरा भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, रूप लाल जाट जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, उपखंड अधिकारी छोटू लाल शर्मा , झोर ग्राम विकास अधिकारी देवीलाल पोसवाल, मनोज कुमार, अशोक कुमार, आदि ग्रामीण मौजूद थे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी ₹30हजार 275 एकत्र कर गोग्रास के लिए दी गई।

 भेट राशि लिखने के लिए पेन व पर्ची पहुंचे भक्तों के पास ।

ग्रो गस  के लिए राशि लिखने के लिए पेन व पर्ची भक्तों के पास पहुंची इस पर चौकी खेड़ा नदी गोशाला समिति ने निरसित गायों के लिए ₹51000 आमेट पंचायत समिति के कर्मचारियों नेद्वारा 51 हजार, लादू लाल पितलिया ने 21हजार सहाड़ा वीडियो डॉक्टर सुमन अजमेरा ने 21हजार रेलमंगरा पंचायत समिति  चेतन डीडवानिया ने 15000 विधायक कैलाश त्रिवेदी पूर्व शिक्षा मंत्री डॉक्टर रतनलाल शाला प्रधान कमलेश चौधरी महेंद्र सरपंच रामधन सामान्य ग्यारह ₹11000 भेंट किए अशोक कोठारी ने ₹1लाख 51हजार का चारा 28 ग्राम पंचायत बचाने की घोषणा की।

बाद में गौ माता की आरती हुई और संत द्वारा सभी अथितियों को भागवत कथा व गौ माता की प्रतिमा देकर स्वागत किया गया कथा के दौरान हजारो श्रद्धालुओ ने धर्म लाभ लिया

-निःशुल्क हुई कथा--संत डॉ राकेश पुरोहित ने कहा कि यह कथा निःशुल्क है और इस कथा में आने वाली राशि भी आपकि पंचायत समिति के निराश्रित गो शाला में भेंट की जाएगी।

बाद में महा प्रसादी हुई

Comments

Popular posts from this blog

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

प्रभु श्री खजुरिया श्याम की 60 घण्टे की अखण्ड रामधुन के समापन शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब।

एसडीओ ने गलवा में नरेगा स्थल पर पहुच श्रमिको की देखी छाया पानी की व्यवस्था बीडियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।