बुजुर्ग के लिए भगवान बनकर आई केलवा पुलिस। डेड वर्ष के बाद बिछड़े बुजुर्ग पिता को केलवा पुलिस ने पुत्र से मिलाया, चेहरे पर झलकी खुशी।

पत्रकार--गौतमशर्मा

राजसमन्द।  केलवा अस्पताल परिसर में फटे पुराने कपड़ों व टाट पटी पर भूखे प्यासे सोये एक बुजुर्ग को देख वहाँ पर मौजूद एक पेसेंट ने पुलिस को सूचना देदी ऐसे में सूचना पर केलवा थाना अधिकारी भगवान लाल मेघवाल मय जाप्ता अपने सभी कार्य छोड़कर अस्पताल परिसर पहुचे जहा बुजुर्ग की बदहाल तन को देखकर मेघवाल का दिल पसीज गया देखते ही देखते बुजुर्ग मोहन को अपने दोनो हाथो में उठा कर अपनी गाड़ी में बिठाकर थाने ले आये और उन्हें नहला गया और बाजार से नए कपड़े पहनाकर जूस व भोजन  कराया जिससे उसके चेहरे पर खुसी का ठिकाना नही रहा बुर्जग की हालत बहुत ही खराब हो गई थी गर्मी की लू थपेड़ों से पूरा बदन काला पड़ग्या था केलवा पुलिस उस बुजुर्ग के लिए भगवान का रूप बनकर आई यू तो एक ओर जहा लोगो में खाकी वर्दी को देखकर लोगो के मन मे ख़ौफ़ रहता है लेकिन दूसरी तरफ एक गरीब बुजर्ग जो डेड साल से इधर उधर भटक रहा था जिसे पुलिस ने सुध ली तो वह फुले न समाया ऐसा ही एक मामला  राजसमंद जिले के केलवा थाने में देखने को मिला पुलिस ने आज एक अनूठी पहल की है उन्होंने अस्पताल परिसर में एक बुजुर्ग जो बिल्कुल बेसहारा था उसके  तन पर फटे पुराने कपड़े  ना कोई ओढ़ने बिछाने का सहारा था इस बात की भनक पुलिस को लगी तो पुलिस  दयालू वान बन गई केलवा के थानाधिकारी भगवानलाल मेघवाल को सूचना मिलते ही  उस बुजुर्ग को गाड़ी में बिठा कर थाने पर लाया गया जहां पर उसको स्टाप के पुलिस कर्मचरी द्वारा  नहलाकर ओर  बाजार से नए कपड़े मंगवा कर उसे पहनाए गए इस पर उसके चेहरे पर खुशी ना समाई पुलिस ने अपने स्तर पर उस बुझर्ग मोहन लाल के  पुत्र की जांच पड़ताल की पुलिस ने उसके पुत्र को थाने बुलाया और करीब डेढ़ साल से बिछड़े पिता को पुत्र से मिलाया इस पर पुत्र के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा इस तरह पुलिस की व्यवस्था को देखते हुए कस्बे वासियों एवं जनप्रतिनिधि ने काफी सराहना करते हुए पुलिस का आभार प्रकट किया। पुलिस ने पुत्र को कहा कि जीवन मे माता पिता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इनके आशीर्वाद से ही अपने परिवार में लक्ष्मी का वास होता है पुलिस ने बुजुर्ग के जीवनभर तक सार संभाल करने के लिए पुत्र को पाबन्द किया गया पुलिस द्वारा सेवा के अभाव में हो रही बुर्जुग की खराब दशा देखकर तरस खा गई पुलिस की इस तरह की सेवा को देखकर शहर जिले में चर्चा का विषय बन गया और यह खबर वोटशॉप सोसल मीडिया में भी आग की तरह वायरल हो गई इस पर दर्शकों ने केलवा पुलिस की काफ़ि सराहना करते हुए इस पहल पर आभार जताया।

Comments

Popular posts from this blog

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

गणेशपुरा के नारायण लाल कुमावत ने शिक्षा में रचा इतिहास साइंस में बनाये 95.80% प्रतिशत, डॉक्टर बनने की इच्छा।