राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गिरिराज खनाडिया का अभिनंदन

पत्रकार--गौतमशर्मा राजसमन्द।

राजसमन्द न्यूज-6जून। भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के नव नियुक्त युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिराज खनाडिया का मटुणिया गांव  में कुमावत समाज द्वारा  भव्य स्वागत किया गया है

मटुनिया के धर्मराज कुमावत ने बताया गांव के राडाजी बावजी धर्मशाला में आयोजित समारोह में मेवाड़ क्षैत्र के सैकड़ों कुमावत समाज के पंच व पदाधिकारी उपस्थित थे। युवा राष्ट्रीय ने कहा कि समाज मे जो भी समस्या होगी उसे मिल बैठकर सुल झाई जाएगी और समाज मे जो व्याप्त कुरुतिया है उनका खात्मा करने  पर चर्चा की जाएगी यह न्युक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष तारा चन्द सिरोहिया ने दी है।

फोटो--मटूनिया में युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिराज कुंमावत  का स्वागत करते समाज जन

Comments

Popular posts from this blog

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

प्रभु श्री खजुरिया श्याम की 60 घण्टे की अखण्ड रामधुन के समापन शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब।

एसडीओ ने गलवा में नरेगा स्थल पर पहुच श्रमिको की देखी छाया पानी की व्यवस्था बीडियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।