पत्रकार गौतमशर्मा एसडीओ ने पूछा छाया के लिए क्या व्यवस्था मजदूर बोले बबूल की छांव देख कर बैठ जाते हैं , पानी के लिए लाते हैं बोतल साथ मे। कुंवारिया। कस्बे के समीपवर्ती गलवा पंचायत सर्कल में चल रहे काबरी महादेव मंदिर के पास एनीकट में नरेगा स्थल पर शुक्रवार को 11 बजे आमेट के उपखण्ड अधिकारी कालूराम खोड़ ने पहुच तेज गर्मी को देखते हुए नरेगा मजदुरो की छाया पानी की व्यवस्था का जायजा लिया और मजदूरों से जानकारी ली गई उन्होंने नरेगा स्थल पर पहुंचते ही मजदूरों को पूछा कि आपके नरेगा स्थल पर छाएं पानी की क्या व्यवस्था है इस पर मौके पर श्रमिकों महिलाए बोली कि छांव के लिए तो हम आसपास बबलू की छांव देखकर ही बैठ जाते हैं और पानी के लिए पूछा गया महिलाओं ने जवाब दिया कि हम हमारे घर से साथ में पानी की बोतल लेकर आते हैं और पानी पी कर अपनी प्यास बूजाते हैं एसडीएम ने मजदूरों को भुगतान की जानकारी ली तो कुछ महिलाओ ने तीन-तीन मस्टरोल का भुगतान बकाया होने की समस्या भी रखी थी ओर मेट छगन लाल सोनी से मौके पर दवाइयों का मेडिकल क...
पत्रकार--गौतमशर्मा राजसमन्द। केलवा अस्पताल परिसर में फटे पुराने कपड़ों व टाट पटी पर भूखे प्यासे सोये एक बुजुर्ग को देख वहाँ पर मौजूद एक पेसेंट ने पुलिस को सूचना देदी ऐसे में सूचना पर केलवा थाना अधिकारी भगवान लाल मेघवाल मय जाप्ता अपने सभी कार्य छोड़कर अस्पताल परिसर पहुचे जहा बुजुर्ग की बदहाल तन को देखकर मेघवाल का दिल पसीज गया देखते ही देखते बुजुर्ग मोहन को अपने दोनो हाथो में उठा कर अपनी गाड़ी में बिठाकर थाने ले आये और उन्हें नहला गया और बाजार से नए कपड़े पहनाकर जूस व भोजन कराया जिससे उसके चेहरे पर खुसी का ठिकाना नही रहा बुर्जग की हालत बहुत ही खराब हो गई थी गर्मी की लू थपेड़ों से पूरा बदन काला पड़ग्या था केलवा पुलिस उस बुजुर्ग के लिए भगवान का रूप बनकर आई यू तो एक ओर जहा लोगो में खाकी वर्दी को देखकर लोगो के मन मे ख़ौफ़ रहता है लेकिन दूसरी तरफ एक गरीब बुजर्ग जो डेड साल से इधर उधर भटक रहा था जिसे पुलिस ने सुध ली तो वह फुले न समाया ऐसा ही एक मामला राजसमंद जिले के केलवा थाने में देखने को मिला पुलिस ने आज एक अनूठी पहल की है उन्होंने अस्पताल परिसर में एक बुजुर्ग जो बिल्कुल बेसहारा था उ...
पत्रकार-गौतमशर्मा। राजसमन्द। चामुंडा माता मंदिर सहाडा में गो कथा का आयोजन किया गया कथा वाचक आमेट के प्रशासनिक संत विकास अधिकारी डॉ राकेश पुरोहित ने के मुखार बिंद से संगीतमय कथा की गई यह गो कथा तेरा तुझको अर्पण सहाड़ा पंचायत समिति परिवार की ओर से किया गया श्रद्धालुओं ने गौ सेवा के लिए ₹3लाख 51हजार 246 भेंट किए इस राशि से पंचायत समिति क्षेत्र की 28 ग्राम पंचायतों में गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था की जाएगी महिलाओं ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि गांव में निराश्रित गायों के लिए चारे की व्यवस्था की जाएगी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक श्रद्धालुओं ने गो कथा सुनी गो भक्त विकास अधिकारी डॉ राकेश पुरोहित ने कहा कि मनुष्य धन से सीमित सेवा कर सकता है लेकिन भाव से की गई सेवा सबसे बड़ी कोई सेवा नहीं है सभी को अपने सामर्थ्य के अनुसार गौ सेवा करनी चाहिए जिस घर में भजन नहीं होता वह घर नहीं है जिस घर में भजन और हरि कीर्तन होता है वहां संस्कार स्वयं आते हैं सबसे मुश्किल काम बुराई छोड़ना है बुराई को जानने के बाद उसे त्यागने की भीष्म प्रतिज्ञा लेनी चाहिए जीवन में प्रतिकूल परिस्थि...
Comments
Post a Comment