गणेशपुरा के नारायण लाल कुमावत ने शिक्षा में रचा इतिहास साइंस में बनाये 95.80% प्रतिशत, डॉक्टर बनने की इच्छा।

पत्रकार-गौतमशर्मा।

कुंवारिया। कस्बे के समीपवर्ती जुन्दा ग्राम पंचायत के गणेशपुरा का 12वीं साइंस का लड़का नारायण लाल पिता भेरूलाल कुमावत ने कुरज के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की उन्होंने साइंस के दौरान 95. 80% अंक हासिल किए हैं इसे लेकर उन्होंने स्कूल में इतिहास रचा है बच्चे की पारिवारिक स्थिति मध्यम है इकलौता पुत्र है और एक बहन है जिन्होंने आठवीं तक पढ़ाई कर आगे की पढ़ाई छोड़ दी गई है बताया कि नारायण लाल की शिक्षा में काफी रुचि थी शुरू से ही मई 2018 से नियमित वह अपने घर पर 8व 9 घण्टे तक रोजाना पढ़ाई करता था उसने  फिजिक्स विषय में पूरे वर्ष भर कोचिंग भी की थी बुधवार को परीक्षा परिणाम घोषित के बाद अच्छे रिजल्ट से उत्तीर्ण होने पर ग्राम पंचायत ही नहीं उनके परिजनों में खुशी की लहर हैं बच्चे ने बताया कि वह रोजाना अपने गांव गणेशपुरा से साइकिल के माध्यम से 10 किलोमीटर का सफर तय कर कुरज पढ़ाई करने के लिए जाता था और उस बालक की वॉलीबॉल में भी काफी रुचि है बच्चे की इच्छा है कि वह डॉक्टर बनेगां उसके फिजिक्स में 100 d है केमिस्ट्री में98अंक व डी लगा बायोलॉजी में भी 96 नबर व डी प्राप्त किया है बुधवार को रिजल्ट आने के बाद इतिहास रचने वाले बालक को स्कूल के शिक्षकों द्वारा भी बधाई दी गई हैं।

 फोटो नारायण लाल कुमावत गणेशपुरा

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

टिकट की आस में सब्र के बांध टूटे, कांग्रेस के नाम पर पर्चा भरना शुरू