प्रभु श्री खजुरिया श्याम की 60 घण्टे की अखण्ड रामधुन के समापन शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब।





कुंवारिया(गौतम शर्मा)- राजसमन्द -भीलवाड़ा बॉडर पर स्थित प्रभु श्री खजुरिया श्याम मंदिर पर बुधवार को  अखण्ड राम धुन का समापन शोभायात्रा के साथ हुआ जिसमें कई श्रदालुओ का सैलाब उमड़ पड़ा समापन के दौरान पूर्णाहुति कार्यकर्म हुआ जिसमें यजमानों ने जोड़े के साथ  सामूहिक रूप से हवन यज्ञ में आहुतियां दी बाद में मंदिर परिसर से जयकारे के साथ शोभयात्रा डीजे के  धार्मिक मन मोहक भजनों की प्रस्तुतियों के साथ रवाना हुई जो गांव के गल्ली मोहल्ले में पहुची शोभायात्रा में गुलाल से सराबोर भक्तगण थिरकते हुए चल रहे थे शोभायात्रा में आगे की ओर पांच घोड़े चल रहे थे वही प्रभु श्री खजुरिया श्याम की झांकी भी सजाई गई जिसमें प्रभु की प्रतिमाओं को विशेष श्रींगार धराया गया ग्रामीणों ने अपने घरों के बाहर गुजर रही शोभायात्रा का पुष्प वर्षा की ओर जगह जगह प्रभु श्री भेरूनाथ की पूजा अर्चना  की गई शोभायात्रा सभी गल्ली मोहल्ले में होती हुई पुनः मंदिर पर पहुची जहा विशेष आरती की गई बाद में महाप्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा में राजसमन्द व भीलवाड़ा जिले के तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों के बड़ी संख्या में श्रदालु मौजूद थे।



फोटो--रामधुन में उमड़े श्रदालु।


Comments

Popular posts from this blog

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

एसडीओ ने गलवा में नरेगा स्थल पर पहुच श्रमिको की देखी छाया पानी की व्यवस्था बीडियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।