दिव्यांगों की सुध लेने लापसिया सरपँच पहुची उनके घर बीमारी से ग्रस्ति नोनिहालो के दस्तावेज करवाये तैयार निःशुल्क होगा बच्चो का उपचार।

पत्रकार--गौतमशर्मा।

कुंवारिया। मन मे किसी के प्रति दया भाव की भावना होतो  वह  सब की पीड़ा को समझ सकता है ओर वह समय पर उनकी सेवा कर सकता है  ऐसा ही एक मामला  लापसिया पंचायत में देखने को मिला जहा एक महिला सरपँच सपना शर्मा  अपने सर्कल में गर्भवती महिलाओं के साथ तो गंभीर है ही लेकिन  नोनिहाल बच्चो की  बीमारी पर भी गम्भी र नजर आई है शनिवार को सरपंच सपना शर्मा ने अपने घर का सारा काम काज छोड़ कर अपने सर्कल में नोनिहाल जो बीमारी से ग्रस्ति है उसकी सुध लेने के लिये निकल पड़ी है उसने राजसमन्द से चाइल्ड हेल्पलाइन से गंगाराम प्रजापत ओर जतन संस्थान के संजय राव को अपनी पंचायत में बुलाया और हर घर जहा बच्चे बीमारी से ग्रस्ति है उनके घर पहुचे ओर सभी नोनिहाल बच्चो के दस्तावेज तैयार करवाये सरपँच शर्मा ने बताया की शनिवार को उन्होंने लापसिया, खण्डेल, दौलतपुरा, बगतपुरा गांव का दौरा किया जहा से 12 नोनिहालो के दस्तावेज तैयार करवाये जिसमे 5 बालिका भी शामिल है जो दिवियांग है बताया कि छुर बस्ती की लड़की कोमल भील 12वर्ष जो बिल्कुल बोल नही सकती है, खण्डेल की ममता जाट जो आंखों से बिल्कुल अंधी है एक लड़का मानसिक परेशान है दो लड़के संजू ओर सावरिया लोहार जो दिवियांग है दौलतपुरा में दो बच्चे नारायण व कन्हैयालाल दिवियांग है एक लापशिया का बच्चा वह भी दिवियांग है इन सभी का दस्तावेज तैयार किया है ओर इन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन व जतन संस्थान के द्वारा निःशुल्क इलाज किया जाएगा वही इनके पेंशन की भी अभिभावकों से बातचीत की गई थी ओर सभी ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का उपयोग करने और स्वछता पर भी विशेष ध्यान देने  का आव्हान किया गया।


फोटो--लापसिया सरपँच पहुची दिव्यगो के घर निःशुल्क इलाज के लिए दस्तावेज करवाये तैयार।

Comments

Popular posts from this blog

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

गणेशपुरा के नारायण लाल कुमावत ने शिक्षा में रचा इतिहास साइंस में बनाये 95.80% प्रतिशत, डॉक्टर बनने की इच्छा।

टिकट की आस में सब्र के बांध टूटे, कांग्रेस के नाम पर पर्चा भरना शुरू