यूनाइटेड पब्लिक स्कूल कुंवारिया का शैक्षणिक भ्रमण ।

रिपोर्ट--(गौतमशर्मा)

कुंवारिया। यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के 51 विद्यार्थियों के दल को संस्था अध्यक्ष एवं सदस्यो विनय दाधीच गोपाल पालीवाल परमानन्द पालीवाल रामप्रकाश सोमानी ओम प्रकाश चावला पुरण  पुरी  जी द्वारा हरी झंडी  दिखा रवाना कियाl उदयपुर मे स्थित महाराणा प्रताप गौरव केंद्र ले जाया गया lजहा उन्होंने  मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास की जानकारी महाराणा प्रताप के शौर्य  एवं पन्नाधाय के बलिदान क्रांतिकारियों के बलिदान साहस को भारत दर्शन मे भारत के तीर्थो    एवं समाजसुधारकों के जीवन  परिचयो को रोबोटिक्स ऑडियो  विडिओ और छायाचित्रों के माध्यम  से बताया गया जिनसे विद्यार्थियों  को प्राचीन भारत के इतिहास संस्कार सभ्यता की जानकारी मिली l

तत्पश्चात उन्हें आधुनिक जीवन  शैली का परिचय सेलिब्रेशन मॉल मे कराया गया दल के साथ प्रधानाध्यापक  गिरीश झा  संस्था सचिव गिरिराज काबरा एवं  पूजा छिपा दीपिका सेन  स्वाति श्रीमाली प्रियंका मिश्रा लक्ष्मी पालीवाल निर्मला पालीवाल चेतना श्रीमाली आदि अध्यापिकाएं मौजूद रही l

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बुजुर्ग के लिए भगवान बनकर आई केलवा पुलिस। डेड वर्ष के बाद बिछड़े बुजुर्ग पिता को केलवा पुलिस ने पुत्र से मिलाया, चेहरे पर झलकी खुशी।

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

एसडीओ ने गलवा में नरेगा स्थल पर पहुच श्रमिको की देखी छाया पानी की व्यवस्था बीडियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।