चूंडावत अध्यक्ष, व मोजावत उपाध्यक्ष, काबरी महादेव मंदिर पर राजपूत समाज के द्विवाषिर्क चुनाव सम्पन









रिपोर्ट-गौतमशर्मा राजसमन्द।
चुंडावत अध्यक्ष व मौजावत उपाध्यक्ष, काबरी महादेव मंदिर पर नीलकंठ क्षत्रिय राजपूत महासभा के चुनाव संपन्न।
 फोटो ----

कुंवारिया/ कस्बे के समीपवर्ती काबरी महादेव मंदिर पर रविवार अमावस्या को राजपूत सभा भवन में नीलकंठ क्षत्रिय राजपूत महासभा के दिवसीय वार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए जिसमें महासभा के अध्यक्ष कालू सिंह चुंडावत देवरिया को दुबारा अध्यक्ष पद पर चुना गया तथा उपाध्यक्ष पद पर इंद्र सिंह राजावत को चुना कार्यकारिणी में महामंत्री तख्त सिंह खजूरिया व भभूत सिंह कितावत, कोषाध्यक्ष लाल सिंह राठौड़, को सर्वसम्मति से चुना गया इसी तरह युवक संघ अध्यक्ष के दौरान भैरू सिंह गोपालपुरा, उपाध्यक्ष पद पर गोकुल सिंह  व युवा महामंत्री पद पर बलवीर सिंह पिपलिया को सर्वसम्मति से चुना गया बैठक के दौरान सभी नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई एवं सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया बाद में सभी काबरी महादेव मंदिर पर पहुंचे जहां पर शिवजी के दर्शन किए इस दौरान सरक्षक किशनसिंह, गणपत सिंह, शंभू सिंह, कान सिंह ,फतेह सिंह  हरि सिंह, लाल सिंह, रतन सिंह राठोड़ बहादुर सिंह, नारसिंह ,प्रेम सिंह , सहित 184 गांवो के कई राजपूत समाज के सैकड़ों पंच मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भैरूसिंह गोपालपुरा ने किया।


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बुजुर्ग के लिए भगवान बनकर आई केलवा पुलिस। डेड वर्ष के बाद बिछड़े बुजुर्ग पिता को केलवा पुलिस ने पुत्र से मिलाया, चेहरे पर झलकी खुशी।

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

एसडीओ ने गलवा में नरेगा स्थल पर पहुच श्रमिको की देखी छाया पानी की व्यवस्था बीडियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।