खेत में कार्य करते हुए काश्तकार की मौत परिजनों में मची अफरा-तफरी ।
रिपोर्ट-(-गौतमशर्मा)
कुंवारिया / कस्बे के समीपवर्ती लापसिया पंचायत के पास बॉर्डर पर स्थित रूपपुरा गांव में मंगलवार शाम के समय खेत पर कार्य करते समय एक काश्तकार की मौत होगई जिसे परिजनों में अफरा तफरी का माहौल हो गया, गांव के शिव लाल कुमावत ने बताया कि शाम के समय गांव के भंवर लाल पिता हजारी लाल कुमावत 50 वर्ष वह अपने खेत पर मूंगफली तोड़ने का काम कर रहे थे इस दौरान उनका जीव घबराया और मु फली तोड़ते तोड़ते ही नीचे गिर गए ओर उनकी मौत होगई पास में कार्य कर रही उनकी पुत्र वधू उनके अचेत होने पर जोरदार रोई तो ऐसे में आसपास के खेतो में लोग दौड़कर आय और उन्हें घर लाया गया बाद में निजी चिकित्सक से जांच कराया इस पर उन्होंने मृत घोषित कर दिया उनके निधन पर शोक की लहर छा गई बताया कि भवर लाल गांव में मिलन सार व्यक्ति था उनके मौत की जानकारी सर्कल के राजस्व कर्मचारियों को भी दी गई।
फोटो--म्रतक भंवरलाल
Om Shanti om
ReplyDelete