धनौली गांव में बाड़े में आग से 20 गाड़ी चारा व एक गाड़ी लकड़ी जली हजारों का नुकसान।


रिपोर्ट। (गौतमशर्मा)
कुंवारिया। कुंवारिया थाना सर्कल में गुरुवार देर शाम को एक बाड़े में आग लगने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के साथ आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग  बहुत दूर तक फेल जाने से ग्रामीणों में होहल्ला मच गया गांव के शिव लाल रेगर ने बताया कि आग गांव के भंवर लाल गाडरी के बाड़े में लगी  जिसे बाड़े में रखी 20 गाड़ी चारा व एक गाड़ी लकड़ियां जल गई आग लगने की सूचना पर ग्रामीण अपने घरों से पानी के बर्तन चुरु, बाल्टी, मटका आदि उठाकर आग पर पानी छिड़का लेकिन आग काबू नहीं हुई ग्रामीणों ने राजसमंद को सूचना दी आधे घंटे के बाद दमकल मौके पर पहुंची और बड़ी मस्त के बाद 4 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया  सूचना पर कुंवारिया थाना पुलिस व पटवारी भी मौके पर पहुंचे एवं मौका पर्चा तैयार किया गया बताया कि आग से करीब ₹50हजार का नुकसान हुआ है फिलाल आग के कारणों का पता नही लग पाया है पटवारी वार्ड पंच राजेश श्रीमाली मोहन सिंह चारण शिव लाल रेगर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

---मवेशियों को रस्सी काटकर बाड़े से बाहर निकाला--आग के दौरान ग्रामीणों ने सतर्कता बरतते हुए बाड़े में बंधे हुए मवेशियों को रसिया काटकर बाहर निकाल कर मवेशियों को जलने से बचा लिया आग बुजाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सास ली।
 

फोटो धनोली में बाड़े में लगी आग से जला चारा


Comments

  1. So good👍 superfast and helpful news app thanks for gotum sir

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

बुजुर्ग के लिए भगवान बनकर आई केलवा पुलिस। डेड वर्ष के बाद बिछड़े बुजुर्ग पिता को केलवा पुलिस ने पुत्र से मिलाया, चेहरे पर झलकी खुशी।

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

एसडीओ ने गलवा में नरेगा स्थल पर पहुच श्रमिको की देखी छाया पानी की व्यवस्था बीडियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।