ट्रक की टक्कर से तीन कारें क्षतिग्रस्त,एक महिला घायल। कुंवारिया थाना सर्कल के खंडेल चौराया का मामला।


रिपोर्ट--(गौतमशर्मा)

कुंवारिया। थाना सर्किल के खंडेल चौराहे पर चुनाव को मध्य नजर रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा नाकेबंदी की जा रही थी उस दौरान सोमवार शाम को भीलवाड़ा की तरफ से आई एक ट्रक ने आगे की तरफ पुलिस ने तीन कारों की तलाशी के दौरान रोक रखा था जिसे ट्रक ने चपेट में ले लिया ऐसे में अंदर बैठी एक महिला चोटिल हो गई जिससे 108 से इलाज के लिए आरके चिकित्सालय ले जाया गया। कुंवारिया थाना अधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि इन दिनों चौराहे पर नाकेबंदी कर गाड़ियों की सरगर्मी के साथ तलाशी ली जा रही हैं ताकि कोई व्यक्ति शराब की बोतलें विस्फोटक सामग्री या अन्य संदिग्ध वस्तु परिवहन नहीं कर रहे हो यह लेकर सरगर्मी के साथ  वाहनों की तलाशी चल रही है सोमवार शाम के समय ट्रक चालक ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे आगे खड़ी दो कारें भी एक दूजे से टकरा गई पुलिस ने ट्रक व तीनों कारों को चौकी पर खड़ा करवाया गया है मौके से ट्रक चालक फरार हो गया है घटना से एक महिला चोटिल हुई है जिन्हें आरके चिकित्सालय ले जाया गया है  बताया की कार में सवार महिला  रेशमा  जो भीलवाड़ा से  कार द्वारा अहमदाबाद की ओर जा रही थी  खण्डेल चौराहे पर  ट्रक की  टक्कर से  घायल हो गई इस पर मामले को लेकर कोई जनहानि नहीं हुई है अभी तक किसी तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं आई है नहीं कोई मामला दर्ज हुआ है। इस दौरान पुलिस जाप्ता लक्ष्मी कांत, सहित कई लोग मौजूद थे।

फोटो। ट्रक की टक्कर से खंडेल चौराहे पर क्षतिग्रस्त हुई तीन कारें।


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बुजुर्ग के लिए भगवान बनकर आई केलवा पुलिस। डेड वर्ष के बाद बिछड़े बुजुर्ग पिता को केलवा पुलिस ने पुत्र से मिलाया, चेहरे पर झलकी खुशी।

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

एसडीओ ने गलवा में नरेगा स्थल पर पहुच श्रमिको की देखी छाया पानी की व्यवस्था बीडियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।