2करोड़ की लागत से फर्स्ट फ्लोर में बनेगी कुंवारिया थाने की नई बिल्डिंग, एसपी ने नीव की शिला रकवा कर नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य करवाया शुरू।
रिपोर्ट--गौतमशर्मा।
एसपी सहित पुलिस अधिकारीयो ने पांच शिलाओ की पूजा अर्चना करवा नीव रखवा कर कुंवारिया थाना में नए बिल्डिंग भवन निर्माण कार्य का करवाया शुभारंभ।
--2 करोड़ की लागत से फर्स्ट फ्लोर में बनेगी कुंवारिया थाने की नई बिल्डिंग।
कुंवारिया। कस्बे के रेलवे स्टेशन के मेला परिसर के सामने रविवार को राजसमन्द जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के नेतृत्व में कुंवारिया थाने की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य का शुभारंभ पंडित के विशेष मंत्रोचार के साथ पांच शिलाओं की पूजा अर्चना करवा जयकारे के साथ नीव रखवाकर निर्माण कार्य का शुभारम्भ करवाया एसपी यादव ने कहा कि थाने के नई बिल्डिंग में नई सुविधाएं भी रहेगी फोरलेन किनारे होने से सभी तरह से आने जाने वाले सन्दिग्ध लोगो पर पुलिस की नजर रहेगी नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य के शुभारंभ पर कस्बेवासियों ने एसपी का आभार प्रकट करते हुए बधाई भी दी गई इससे पूर्व कुंवारिया थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल व सीएलजी सदस्यो ने पुलिस अधिकारियो का तिलक व मेवाडी पगड़ी इकलाई पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
----2करोड़ में फर्स्ट फ्लोर में बनेगा कुंवारिया में थाने की नई बिल्डिंग-- बताया कि कुंवारिया थाना की नई बिल्डिंग में करीब 2 करोड़ रुपये खर्च होंगे इस नई बिल्डिंग का कार्य राजस्थान पुलिस हाउसिंग एंड कन्ट्रेक्शन कॉपरेशन लिमिटेड जयपुर द्वारा किया जा रहा है नई बिल्डिंग ग्रांड फ्लोर के बाद फर्स्ट फ्लोर में बनाई जाएगी बताया कि इस नई बिल्डिंग को बनाने में एक वर्ष का समय लगेगा बिल्डिंग में करीब 20 से 22 कमरे बनेंगे ओर नई बिल्डिंग में हर तरह से नई सुविधा मिलेगी।
इस दौरान एडिशनल एसपी राजेश भारद्वाज, डिप्टी डॉ दुर्ग सिंह, रेलमंगरा थाना धिकारी योगेंद्र व्यास, कुंवारिया भगवान लाल, कांकरोली सीआई कैलाश दान, सरपंच दौलत सिंह शक्तावत, महेश सेन, विजयप्रकाश सनाढ्य, ठेकेदार पृथ्वीराज टांक,अम्बालाल सालवी, अलादीन मंसूरी,गोपाल पालीवाल, रामेश्वर साहू, भगवती लाल आचार्य, संजय टाक, पसस मुकेश शर्मा, अनुभव सनाढ्य, सलीम खा मंसूरी, प्रवीण पीपाडा, रतन लाल चावला, पपुदास वैष्णव, एएसआई भेरू सिंह, कमलेश शर्मा, रोशन शर्मा सहित कई कस्बे वासी एव सीएलजी के सदस्य मौजूद थे।
फोटो--कुंवारिया में थाने की नई बिल्डिंग का शिला रखकर निर्माण कार्य का शुभारंभ करते एसपी व पुलिस अधिकारी।
congratulation
ReplyDelete