लोकसभा आम चुनाव - 2019 सुरक्षा के सभी माकूल प्रबन्ध सुनिश्चित, 23 मई को होगी मतगणना


रिपोर्टर-गौतमशर्मा

राजसमन्द - आठों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम एवं वीवीपेट  श्री बालकृष्ण स्कूल के स्ट्रांग रूम्स में,

राजसमन्द, 30 अप्रेल/राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र से संबंधित आठों विधानसभा क्षेत्रों ब्यावरमेड़ताडेगानाजैतारणभीमकुंभलगढ़,राजसमन्द और नाथद्वारा में हुए मतदान के बाद ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों को राजसमन्द जिला मुख्यालय स्थित श्री बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित स्ट्रांग रूम्स में सुरक्षित रखवा कर सील्ड कर दिया गया है जहाँ इनकी सुरक्षा के सभी संभव कड़े उपाय किए गए हैं।

       इन मशीनों को निर्वाचन पर्यवेक्षक(सामान्य) अरुण कुमार मिश्रा,रिटर्निंग अधिकारी (राजसमन्द जिला कलक्टर) अरविन्द कुमार पोसवालउप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त कलक्टर) राकेश कुमार एवं संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के सहयक रिटर्निंग अधिकारियों (एसडीएम)  और प्रत्याशियों तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम्स में सील्ड कर दिया गया।

       इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव,  जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ताअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्तानाथद्वारा मन्दिर मण्डल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र ओझा सहित निर्वाचन से संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित थे।

       रिटर्निंग अधिकारी पोसवाल ने बताया कि ईवीएम-वीवीपेट संग्रहण केन्द्र कड़ी सुरक्षा के घेरे में है जहां व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के इसमें प्रवेश नहीं कर पाएगा। इन स्ट्रांग रूम्स से मतगणना दिवस 23 मई को ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों को गणना के लिए निकाला जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

गणेशपुरा के नारायण लाल कुमावत ने शिक्षा में रचा इतिहास साइंस में बनाये 95.80% प्रतिशत, डॉक्टर बनने की इच्छा।

टिकट की आस में सब्र के बांध टूटे, कांग्रेस के नाम पर पर्चा भरना शुरू