लोकसभा आम चुनाव - 2019 निर्वाचन पर्यवेक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने मतगणना की तैयारियों का अवलोकन किया

पत्रकार -गौतमशर्मा राजसमन्द।

राजसमन्द, 21 मई/निर्वाचन पर्यवेक्षक (सामान्य) अरुण कुमार मिश्रा ने मंगलवार को राजसमन्द लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 23 मई, गुरुवार को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया और तमाम प्रबन्धों को बेहतर ढंग से सम्पादित करने के निर्देश दिए। निर्वाचन पर्यवेक्षक ने रिटर्निग अधिकारी (राजसमन्द जिला कलक्टर) अरविन्द कुमार पोसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त कलक्टर) राकेश कुमार तथा मतगणना प्रक्रिया से संबंधित सभी अधिकारियों से मतगणना को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मिश्रा ने राजसमन्द जिला परिषद परिसर में डाक मतपत्रों से संबंधित प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया और प्रकोष्ठ द्वारा संपादित की जा रही कार्यवाही का अवलोकन किया। 

फोटो - निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री अरुण कुमार मिश्रा राजसमन्द मेंं मतगणना की तैयारियों का अवलोकन करते हुए।

------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्ग के लिए भगवान बनकर आई केलवा पुलिस। डेड वर्ष के बाद बिछड़े बुजुर्ग पिता को केलवा पुलिस ने पुत्र से मिलाया, चेहरे पर झलकी खुशी।

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

एसडीओ ने गलवा में नरेगा स्थल पर पहुच श्रमिको की देखी छाया पानी की व्यवस्था बीडियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।