चम चम चमके भेरूजी था को देवरों--- घोसुंडी में एक शाम ढेलाणा भेरूजी के नाम पर विशाल भजन संध्या में उमड़ा जन सैलाब।

पत्रकार -गौतमशर्मा।

आमेट। शहर के समीप घोसुंडी गांव  में मंगलवार रात्रि को एक शाम ढेलाणा भेरू जी बावजी के नाम पर विशाल भक्ति संगीत सन्ध्या हुई जिसमें राजस्थान की सुप्रशिद्ध नर्तकियां गायक कलाकार रानी रंगीली ने एक से बढ़कर एक भजनो की मन मोहक प्रस्तुतियां देकर श्रदालुओ को थिरकने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम की शुरूआत में भजन गायक धर्म राज गुर्जर ने गजानन्द वंदना के साथ महाराज गजानन्द आओ---के बाद गुरु वंदना में  गुरुबिन घोर अंधेरा से सन्तो---की प्रस्तुतियां के बाद रानी रंगीली एंड पार्टी ने चम चम चमके हो भेरूजी था रो देवरों की प्रस्तुति पर पंडाल में भेरूजी के जयकारे के साथ माहौल भक्तिमय बन गया बाद में रंगीली ने अरे बलम मने भेरू जी के  ले चालो--, बाद में उन्होंने मंगरा में बैठी जोगमाया बेगि आवजे--, भेरूजी बावजी कठे गया मारो तेल बलियो सारी रात---,बाद में  आधीआधी रात में नाग लपेटा लेवे--आदि जैसल धाडवी, महाराणा प्रताप, भगवा रंग गो माता सहित कई मारवाड़ी व राजस्थानी भजनो की बौछार लादी जिससे   श्रदालु भाव विभोर हो उठे

भजन संध्या में आगरिया, आमेट, सारनिया का खेडा, भीलमंगरा, सरदारगढ़, काबरा मंगरा आदि आसपास एव दूर दराज के सैकड़ो श्रदालुओ ने देर रात तक भक्ति की गंगा में डुबकी लगाई और खूब धर्म लाभ लिया कार्यक्रम के बीच मे बंशी लाल, कन्हैयालाल, जेसू राम डालचंद आदि ने कलाकारों का स्वागत किया।

संचालन डालचंद्र कुमावत ने किया।


फोटो---घो सुंडी में विशाल भजन संध्या में उमड़ा जन सैलाब।

Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्ग के लिए भगवान बनकर आई केलवा पुलिस। डेड वर्ष के बाद बिछड़े बुजुर्ग पिता को केलवा पुलिस ने पुत्र से मिलाया, चेहरे पर झलकी खुशी।

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

एसडीओ ने गलवा में नरेगा स्थल पर पहुच श्रमिको की देखी छाया पानी की व्यवस्था बीडियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।