नीलगाय की चपेट में आने से मा सहित दो बेटे हुए जख्मी, लहूलुहान हालत में लेगये आरके।

पत्रकार-भेरूलाल प्रजापत।

फुकिया। राजसमन्द- भीलवाडा राज मार्ग से गुजरते समय बुधवार को अल सवेरे एक मोटरसाइकिल सवार नील गाय की चपेट में आगया जिससे मोटर साइकिल पर सवार मा सहित दो बेटे नीचे गिरने से जख्मी हो गए है जिन्हें आर के चिकित्सालय लेजाया गया है  सदभाव कम्पनी में कार्यरत चिकितष्क भेरू लाल प्रजापत ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के बागोर निवासी मा सहित दो बेटे सुबह 6बजे कांकरोली जा रहे थे कि रूपका का खेडा टोल नाके से महज पांच सौ मीटर दूर नीलगाय की चपेट में आगये जिसे तीनो नीचे गिरकर जख्मी होने से लहूलुहान हो गए बताया कि घटना में  बागोर निवासी  बंटी लाल पुत्र मेवालाल 17 वर्ष, ललित पुत्र मेवालाल 18 वर्ष, व उनकी माँ रईसा देवी पति मेवालाल 40 वर्ष घायल हुए है जिन्हें रूपा का खेडा टोल प्लाजा की एम्बुलेश की मदद से आरके चिकित्सालय पहुचाया गया जहा उनका उपचार जारी है बताया कि घटना में बंटी को के सिर व आंख, मा को चेहरे व अंदुरुनी चोट लगी है मौके पर राहगीरो की भीड़ भी लग गई इस दोरान टोल नाके के प्रवीण जांगिड़ सहित कार्यरत कर्मचारी भी पहुचे ओर घायलो  की खेरियत पूछी गई।

Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्ग के लिए भगवान बनकर आई केलवा पुलिस। डेड वर्ष के बाद बिछड़े बुजुर्ग पिता को केलवा पुलिस ने पुत्र से मिलाया, चेहरे पर झलकी खुशी।

ढेलाणा भैरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति की बैठक आज।

एसडीओ ने गलवा में नरेगा स्थल पर पहुच श्रमिको की देखी छाया पानी की व्यवस्था बीडियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।