बुजुर्ग के लिए भगवान बनकर आई केलवा पुलिस। डेड वर्ष के बाद बिछड़े बुजुर्ग पिता को केलवा पुलिस ने पुत्र से मिलाया, चेहरे पर झलकी खुशी।
पत्रकार--गौतमशर्मा राजसमन्द। केलवा अस्पताल परिसर में फटे पुराने कपड़ों व टाट पटी पर भूखे प्यासे सोये एक बुजुर्ग को देख वहाँ पर मौजूद एक पेसेंट ने पुलिस को सूचना देदी ऐसे में सूचना पर केलवा थाना अधिकारी भगवान लाल मेघवाल मय जाप्ता अपने सभी कार्य छोड़कर अस्पताल परिसर पहुचे जहा बुजुर्ग की बदहाल तन को देखकर मेघवाल का दिल पसीज गया देखते ही देखते बुजुर्ग मोहन को अपने दोनो हाथो में उठा कर अपनी गाड़ी में बिठाकर थाने ले आये और उन्हें नहला गया और बाजार से नए कपड़े पहनाकर जूस व भोजन कराया जिससे उसके चेहरे पर खुसी का ठिकाना नही रहा बुर्जग की हालत बहुत ही खराब हो गई थी गर्मी की लू थपेड़ों से पूरा बदन काला पड़ग्या था केलवा पुलिस उस बुजुर्ग के लिए भगवान का रूप बनकर आई यू तो एक ओर जहा लोगो में खाकी वर्दी को देखकर लोगो के मन मे ख़ौफ़ रहता है लेकिन दूसरी तरफ एक गरीब बुजर्ग जो डेड साल से इधर उधर भटक रहा था जिसे पुलिस ने सुध ली तो वह फुले न समाया ऐसा ही एक मामला राजसमंद जिले के केलवा थाने में देखने को मिला पुलिस ने आज एक अनूठी पहल की है उन्होंने अस्पताल परिसर में एक बुजुर्ग जो बिल्कुल बेसहारा था उसके तन पर फटे